Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसानों की हर समस्या का हल है, राजस्थान किसान सुविधा एप

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 मई 2023।राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की हर तरह की सहायता के लिए किसान सुविधा ऐप बनाया गया है।सरकार का एकमात्र विभाग है जिसका पूरी तरह से डिजिटलीकरण हो गया है। किसान अपनी किसी भी तरह की शंका का समाधान यहाँ से कर सकते है। सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है।

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए राजस्थान किसान सुविधा एप नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है।

कृषि अधिकारी सुरेन्द्र मारू ने किसानों से अपील की है कि सभी किसान अपने अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करें या वर्तमान में चल रहे महंगाई राहत शिविरों में कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा इस एप को डाउनलोड करवाएं। इस एप के माध्यम से राज्य सरकार ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विपणन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर लगाया गया है। इस एप द्वारा किसान घर बैठे ही कृषि, बागवानी, तारबंदी, जैविक खेती, फसलों में कीट के लक्षण व नियंत्रण के उपाय बताए गए हैं। इसमें किसान घर बैठे ही उन्नत बीज, किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही किसान कृषि विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी व अपने आवेदन की स्थिति व अनुदान की स्थिति का पता कर सकता है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी फसलों की बीमा स्थिति व सबसे महत्वपूर्ण मौसम विभाग की तत्कालीन जानकारी प्राप्त कर अपनी फसल की सुरक्षा कर सकता है।

 

error: Content is protected !!