श्रीडूंगरगढ़ लाइव…13 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ कांग्रेस ने कर्नाटक विजय का जश्न स्थानीय मुख्य बाजार गांधी पार्क में मनाया। कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि कर्नाटक में 136 सीटों के साथ काग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और मिठाईयां बांटी।

राजेश मंडा ने बताया कि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में संगठित होकर पार्टी हित में काम करने का संदेश दिया। राजेश मंडा ने बताया कि मुख्य बाजार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े।

इस दौरान नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैयालाल सोमानी, कांग्रेस के प्रवक्ता नोरंग चाहर, पार्षद मंगतूराम मेघवाल, रमेश प्रजापत, प्रहलाद सुनार, श्याम दर्जी, राजू माली, कादर सब्ज़िफ़रोश, युसुफ, दाऊद, संदीप मारू, हीरालाल कूकना, रजनीकांत, प्रकाश दुसाद, अयूब दम्मामी, मुंशी, चंपालाल रेगर, अशोक भार्गव, पपू दुसाद, कालू सारण, मुनिराम मेघवाल, मांगीलाल काजी, दिनेश पूजारी, राकेश कताल, मांगीलाल जयपाल, गौरीशंकर इलाही, सलीम इलाही, नंदू वाल्मीकि, कालू वाल्मीकि, नरु दमामी, असगर दमामी, सलीम शेख, महेन्द्र मलघट, राहुल वाल्मीकि, मुराद काजी, मुनाराम मलघट, मूलचन्द स्वामी, सुरेंद्र महावर,आमीन रंगरेज आदि मौजूद रहे।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश