श्रीडूंगरगढ़ लाइव…13 मई 2023। जलदाय विभाग की लापरवाही का सबसे बड़ा नमूना इंदपालसर बड़ा माताजी मोड़ पर देखा जा सकता है। जलदाय विभाग ने यहां के ट्यूबवेल की मोटर 35 दिन पहले ही निकाल ली थी।उसके पाइप निकाल कर साइड में रखे हुए हैं लेकिन उसको आज तक दुरुस्त नहीं किया गया है। ग्रामीण राज और प्रशासन दोनों को ही गुहार लगाकर थक गए हैं। ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई अधिकारी उनकी सुध ले रहे हैं। ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

ग्रामीण लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आज एक महीने के उपरांत भी इस ट्यूबवेल को ठीक नही किया गया है। कानाराम सुथार ने कहा कि इतने दिनों से निरीह पशु पानी के बिना बेहाल हो रखे है। रामचंद्र सुथार, मोटाराम सुथार,रामदयाल गोदारा,
भाजपा ओबीसी मोर्चा मोमासर मंडल अध्यक्ष धनराज सोनी ने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण जलदाय विभाग का घेराव करेंगें।
देखे वीडियो…










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।