Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खेत में जबरन घुसकर पट्टियां, तारबंदी और गेट ले जाने का मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 मई 2023। परमाराम जाट उदरासर निवासी ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ उपस्थित होकर मुकद्दमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी बेगा देवी का खातेदारी खेत उदरासर की रोही में स्थित है जिसके चारों तरफ़ पट्टियां व कांटेदार तारबंदी की हुई है। 7 मई को सुबह जब मैं खेत गया तो मैने दूर से देखा कि मेरे खेत के गेट के सामने एक ट्रेक्टर खड़ा था और खेत में रतनलाल पुत्र जोराराम, रणजीत, महावीर पुत्र रतनलाल जाट उदरासर निवासी ने मेरे खेत की तारबन्दी के सारे तार खोलकर इकट्ठा कर रहे थे। मैं भाग कर खेत की ओर गया तो उक्त तीनो व्यक्ति भाग गये। खेत में जाकर देखने पर पाया कि मेरे खेत की लोहे की फाटक, दो साइड की तार बन्दी तथा खेत में रखी 10 सात फुटी पट्टियां गायब थी। आरोपियों ने मेरे खेत की पट्टियां, तार और गेट चोरी करके ले गए है।

पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

error: Content is protected !!