श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 मई 2023। परमाराम जाट उदरासर निवासी ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ उपस्थित होकर मुकद्दमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी बेगा देवी का खातेदारी खेत उदरासर की रोही में स्थित है जिसके चारों तरफ़ पट्टियां व कांटेदार तारबंदी की हुई है। 7 मई को सुबह जब मैं खेत गया तो मैने दूर से देखा कि मेरे खेत के गेट के सामने एक ट्रेक्टर खड़ा था और खेत में रतनलाल पुत्र जोराराम, रणजीत, महावीर पुत्र रतनलाल जाट उदरासर निवासी ने मेरे खेत की तारबन्दी के सारे तार खोलकर इकट्ठा कर रहे थे। मैं भाग कर खेत की ओर गया तो उक्त तीनो व्यक्ति भाग गये। खेत में जाकर देखने पर पाया कि मेरे खेत की लोहे की फाटक, दो साइड की तार बन्दी तथा खेत में रखी 10 सात फुटी पट्टियां गायब थी। आरोपियों ने मेरे खेत की पट्टियां, तार और गेट चोरी करके ले गए है।
पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर