Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सात समंदर पार…. बेटी ने किया कमाल, हर तरफ से मिल रही बधाइयां

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की बेटियां अपने हुनर को देश से इतर विदेश में आजमा रही है और विश्व स्तर पर भारत और हमारे क्षेत्र का लोहा मनवा रही है। ये सभी अपनी कला के द्वारा हमारे क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे हैं। 

हमारी एक होनहार बेटी 7 वर्षीय प्रतिभा ने अंतरर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कस्बे के रायबहादुर अमरचन्द झंवर ने बताया कि 30 अप्रैल को दुबई में आयोजित बुडाकॉन कप अंतरर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कस्बे के माहेश्वरी समाज के घनश्याम बाहेती की पौत्री भव्या बाहेती ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कुमिते में स्वर्ण पदक और काता में कांस्य पदक प्राप्त करके समाज और क्षेत्र को गौरान्वित किया है।  7 वर्षीय बालिका भव्या बाहेती ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिजनों के साथ अपने पापा गौरव और मम्मी रेणुका बाहेती को दिया है।कस्बे की बेटी की इस सफलता पर कस्बे की गुणीजन समारोह समिति के डॉ चेतन स्वामी, महावीर माली, तुलसीराम चोरड़िया और विमल भाटी ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!