श्रीडूंगरगढ़ लाइव…09 मई 2023।बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ के चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिये निर्वाचन 18 मई को होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश सारस्वत को नियुक्त किया गया है। सारस्वत ने बताया कि जो भी इच्छुक सदस्य अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव लड़ना चाहते है वो नाम निर्देशन पत्र के साथ वार्षिक सदस्यता शुल्क की रसीद, बार कॉउंसिल राजस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र की प्रतिलिपि और प्रस्तावक अधिवक्ता का भी पहचान पत्र लगावे। इसके अलावा मतदान करते वक़्त अधिवक्ता अपना पहचान पत्र साथ लेकर आये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यक्रम को सम्पन्न करने हेतु अपने अधीनस्थ वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी श्री किशन स्वामी व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुखदेव व्यास, राधेश्याम दर्जी को बनाया है। आज से ही आचार संहिता लागू कर दी गयी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।