श्रीडूंगरगढ़ लाइव…09 मई 2023। रूणिया बास के शिवधोरा पर श्री श्री १०८ बाबा महन्तजी श्रीचन्दनाथ जी के शिष्य श्री श्री १०८ बाबा श्री मुख्त्यार नाथ जी महाराज की तपोभूमि में बाबा जोगनाथ जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें कथावाचक पं नारायण शास्त्री कोलकता वाले 10 मई से 16 मई को संगीतमयी कथा वाचन करेंगे।

शाम को नानी बाई का मायरा का वाचन होगा ।आज पोस्टर बैनर लेकर अलग अलग टोलियों ने भागवत कथा का निंमत्रण दिया । चोरूलाल गोदारा , पुनीत स्वामी, कोजुराम सारस्वत, रामलाल गोदारा, रामप्रताप गोदारा ने सेरूणा पूनरासर सहित आसपास के गांवो में जन संपर्क कर रूणिया बास में होने जा रही भागवत कथा का निमंत्रण दिया ।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल