Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सम्पर्क स्मार्ट टीवी डिवाइस शिक्षक प्रशिक्षण का किया आयोजन ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 9 मई 2023

श्रीडूंगरगढ़  राजस्थान शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा और सम्पर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय स्मार्ट टीवी डिवाइस शिक्षक प्रशिक्षण का अयोजन किया गया ब्लाक शिक्षा विभाग के कुल 58 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रारंभिक कक्षा के बच्चों के लिए सही क्रम सही ढंग से पढ़ाने हेतु संपर्क स्मार्ट शाला कार्यक्रम के अंतर्गत राजकिय शिक्षकों को स्मार्ट टीवी डिवाइस का प्रशिक्षण दिया गया। सभी विद्यालयों में गणित,अंग्रेजी की गतिविधियों के प्रति आमुखीकरण करके अभ्यास करवाया गया। बच्चों के लिए गणित विषय को रोचक तरीके से कैसे पढ़ाया जा सके और सरल तरीके से खेल खेल में कैसे गणित को हल करवाया जा सके उसको लेकर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि संपर्क फाउंडेशन द्वारा राजकीय विद्यालय में निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए। कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं लर्निंग गुणवत्ता में सुधार करने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के साथ मिलकर राज्य में संपर्क पाठशाला कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन के द्वारा राजकीय विद्यालय के बच्चों हेतु गणित, अंग्रेजी में सुधार लाने के लिए प्रतिबंध है। ब्लाक के सरकारी विद्यालय के लिए स्मार्ट टीवी डिवाइस उपलब्ध करवाई गई हैं। बच्चों के लिए शैक्षणिक सुधार हेतु प्रभावी है। एक दिवसीय प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक कार्यक्रम समन्वयक अंकुर शर्मा और अरविंद यादव के द्वारा फाउंडेशन के उद्देश्य लक्ष्य शिक्षा में किए जा रहे नवाचारो से अवगत करवा कर बच्चों की गुणवत्ता सुधार के लिए किए जानें वाले प्रयास गतिविधियों के माध्यम से सभी शिक्षकों को अवगत करवाकर साथ ही सभी शिक्षकों को स्मार्ट टीवी डिवाइस, सम्पर्क स्मार्ट शाला एप्लीकेशन का अभ्यास करवाया गया। शिक्षा विभाग से ब्लॉक रिसोर्स, पवनशर्मा, कुम्भा राम आदि ने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया।

error: Content is protected !!