श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023। सिद्ध समाज के लिए छात्रावास और केंद्र में सिद्ध जाति को पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करवाने के उद्देश्य के साथ आज राजधानी जयपुर में एक बैठक ‘’आन्नदम’’ जन उपयोगी भवन संस्थान, RPA रोड़, शास्त्री नगर में सम्पन्न हुई। जिसमें सिद्ध समाज विकास समिति जयपुर का गठन किया गया। समाज के गणमान्यजनों ने सर्वसम्मति से पन्नानाथ सिद्ध (ऊंटालड़) को संरक्षक और अध्यक्ष मांगीनाथ सिद्ध (ऊपनी) को बनाया ।
दोनों ही पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अपनी कार्यकारिणी घोषित की जिनमे सचिव – हुलास नाथ सिद्ध (घंटियाल), कोषाध्यक्ष – शंकर नाथ सिद्ध (पुनरासर), उपाध्यक्ष – बहादुर नाथ सिद्ध (बम्बलू), लेखनाथ सिद्ध (दुंकर), संगठन मंत्री – शिव नाथ सिद्ध (नाथूसर), संजय सिद्ध (बिकमसरा), सांस्कृतिक मंत्री – लक्ष्मण नाथ सिद्ध (ऊँटालड़), निर्मल नाथ सिद्ध (जोगलिया), प्रचार मंत्री – सीताराम सिद्ध (बलरामपूरा), रामरतन नाथ सिद्ध (बरजांगसर), शिक्षा मंत्री – मुकेश नाथ सिद्ध (पारेवड़ा), सह सचिव- हंसराज सिद्ध (बिकमसरा) बनाये गए।
इसके अतिरिक्त विजयपाल सिद्ध (लिखमादेसर), मुकेश नाथ सिद्ध (ऊपनी), ओम नाथ सिद्ध (ऊपनी), लाल नाथ सिद्ध (ऊपनी), लाल नाथ सिद्ध (बीनादेसर), हंसनाथ सिद्ध (ऊँटालड़), मनोज नाथ सिद्ध (पारेवडा) को समिति के सदस्य बनाये गए।











अन्य समाचार
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा