श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023।
श्रीडूंगरगढ़ के 142 वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय की ओर से सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ नगर स्थापना पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस बात पर चिंता प्रकट की गई कि शहर में निस्वार्थ भाव से कार्य करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की संख्या तेजी से घटती जा रही है। ऐसे में लोककल्याण के निमित्त स्थापित निजी संस्थाओं का संचालन अगले वर्षों में कैसे संभव होगा?
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि शहर के धनी, बौद्धिक और राजनेता मिलकर शहर के विकास की योजनाएं बनाए। जब तक तीनों वर्गों में सामंजस्य नहीं होगा, शहर का वास्तविक विकास नहीं हो पाएगा। अन्य शहरों में हो रहे विकास पर हमारा अध्ययन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां आए दिन सरकारी कार्यों की घोषणाएं तो बहुत होती है, किंतु जनता का फोलोअप न होने से सारी योजनाएं अपने सही आकार प्रकार में सफलीभूत नहीं हो पातीं।
सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार ने यहां ट्रोमा सेंटर, निजी व सरकारी बसों के ठहराव हेतु बस स्टैंड के लिए निर्माण की घोषणा तो कर रखी है, पर दोनों ही कार्यों को पूरा कराने के लिए जनता को भी नेताओं के साथ जुड़ना चाहिए। काम जब तक अस्तित्व में नहीं आते हैं, तब तक खाली घोषणाओं से कुछ नहीं होना। यहां एक सुव्यवस्थित ड्रेनेज योजना की घोषणा दो बार के बजट में हो चुकी, पर काम शुरू नहीं हो रहा है, इसलिए बरसात के दिनों में पुरानी मुश्किलों से सामना करना पड़ेगा।
वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्द्र राठी ने कहा कि यहां वर्षों से राजकीय महाविद्यालय स्नातकोत्तर स्तर तक संचालित हैं किंतु महाविद्यालय का भवन नहीं होने से विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुस्तकालय के मंत्री भंवर भोजक ने कहा कि शहर में पुलिस प्रशासन की ढिलाई के कारण गांधीपार्क तथा पुराने बस स्टैंड के इर्द गिर्द अतिक्रमणों की भरमार होने से सड़कों से निकलना दूभर रहता है तथा निरंतर जाम लगते रहते हैं।
कार्यक्रम संचालक डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि सन 1982 में श्रीडूंगरगढ़ शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया था। शहर के कृतज्ञजनों को अब भी प्रति वर्ष दो या तीन दिवसीय भव्य स्थापना कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल