Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान में मिला लिथियम का अकूत भंडार, कुल खपत की 80% तक आपूर्ति सम्भव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023।राजस्थान में बड़े पैमाने पर लिथियम के भंडार की खोज की गई है। यह भंडार इतना बड़ा है कि इसमें देश की 80 फीसदी डिमांड को पूरा करने की क्षमता है। राजस्थान सरकार के अधिकारियों और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की रिपोर्ट्स के मुताबिक नागौर जिले की डेगाना नगरपालिका में लिथियम के पर्याप्त भंडार की पहचान की गई है। लिथियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी में होता है। हालांकि, इसे विदेशों से इंपोर्ट किया जाता रहा है। लेकिन अब भारत में इसके भंडार मिलने से ईवी इंडस्ट्री को इसका बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर की तुलना में काफी बड़ा है यह भंडार

गत फरवरी 2023 में जम्मू-कश्मीर में भी लिथिमय का भंडार मिला था। हालांकि, राजस्थान में मिले इस भंडार में जम्मू-कश्मीर में पाए गए 5.9 मिलियन टन की तुलना से भी काफी अधिक लिथियम है। अधिकारियों ने दावा किया है कि राजस्थान में मिले भंडार का लीथियम देश की लगभग 80 फीसदी मांग और जरूरत को पूरा कर सकती है।

error: Content is protected !!