श्रीडूंगरगढ़ लाइव…07 मई 2023।श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड 2 के उपचुनाव में वोटिंग जारी।

आज वार्ड नं 2के होने वाले उपचुनावों के मद्देनजर पुलिस ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। सीओ दिनेशकुमार के निर्देशन में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और हर एक गतिविधि को चेक करते हुए शांतिपूर्ण मतदान को सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद रहे।

तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। 9 बजे तक 195 का मतदान हो चुका है। अभी ताज़ा स्थिति में 395 वोट डाले जा चुके है।इस वारडा मे 1542 वोट है और इसके लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए है।

वोटर्स में जबरदस्त उत्साह है। व्हील चेयर पर भी वोट देने पहुंचे वोटर।

भाजपा के बृजलाल मेघवाल, कांग्रेस के मंगतूराम मेघवाल और कॉमरेड त्रिलोकचंद नायक तीनो ही उम्मीदवारों ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील की और सद्भाव और सौहार्द्रपूर्ण की भावना बनाये रखने को कहा।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, बृजलाल तावणियाँ, नंदलाल गोदारा, दौलत घिंटाला और कांग्रेस के भगवानाराम गोदारा, अयूब दमामी,प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, मनोज पारख एवं कॉमरेड गिरधारी लाल महिया, संदीप दुसाद सहित सभी अपने अपने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के निर्देश दे रहे है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।