Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका उपचुनाव, वोटर्स का रुझान भाजपा-कांग्रेस की तरफ

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…07 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के उपचुनाव में तीनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी साख का सवाल बना रखा है। प्रशासन लगातार इस पोलिंग बूथ पर अपनी नजर जमाये हुए है। एडिशनल एसपी दिनेश परिहार समय समय पर आकर यहां की स्थिति का जायजा ले रहे है।

इस वार्ड के भाग संख्या एक मे 459 वोट, भाग दो में 558 वोट व भाग संख्या 3 में 525 वोट है। अब तक कुल भाग संख्या एक मे 241 वोट, भाग संख्या दो में 382 वोट और भाग संख्या तीन में 379 वोट डाले जा चुके है।कुल 1002 वोट का मतदान हो गया है।

सभी पार्टी के नेता सक्रिय

वैसे तो ये उपचुनाव है तो इससे नगरपालिका में किसी भी प्रकार का प्रभाव नही पड़ने वाला है लेकिन तीनो ही दलों के नेताओ ने पूरा दमखम लगा रखा है। विधायक महिया, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, पूर्व पार्षद नानूराम मेघवाल हर गतिविधि पर नजर रख रहे है।

वोटर्स का मिजाज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव ने वार्ड का सर्वे किया तो पूरा वार्ड ही इस त्रिकोणीय संघर्ष में मौन है।अभी तक हुए मतदान से जो खबर ओर वोटर्स का रुझान सामने आ रहा है वो भाजपा और कांग्रेस के बीच की टक्कर का ही है। कॉमरेड उम्मीदवार त्रिलोकचंद नायक ने अपनी मेहनत से अपने वार्ड में कॉमरेड के वोट प्रतिशत में इजाफा किया है और दोनों ही पार्टियों को टक्कर दे रहे है।

 

error: Content is protected !!