Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नगरपालिका उपचुनाव कल… तीनो ही पार्टियों ने किये अपनी जीत के दावे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…06 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका वार्ड के उपचुनाव का कल मतदान होगा। तीनो ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपनी सम्पूर्ण ताक़त अपने अपने नेताओं के साथ झोंक दी है।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बृजलाल मेघवाल ने पूरा दमखम लगा रखा है। श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार,  नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, शिवप्रसाद तावणियाँ, हेमनाथ जाखड़, गणेशसिंह बीका, माणक बोहरा,नंदकिशोर छंगाणी,पूर्व पार्षद प्रतिनिधि भंवरलाल मेघवाल,जगदीश मेघवाल,नन्दू गोदारा,दौलतराम घिंटाला, रघुनाथ राजपुरोहित सहित कस्बे की पूरी भाजपा एक एक वोट लेने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

कांग्रेस के उम्मीदवार मंगतूराम मेघवाल के प्रचार में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, राधेश्याम सारस्वत,राजेश मंडा, अयूब खान दमामी, जैसाराम सींवर सहित अनेक नेता पूरा जोर लगा रहे है।

वहीं विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया के नेतृत्व में संदीप दुसाद, पन्नाराम महिया, मालाराम गोदारा, रामचंद्र गोदारा, पेमाराम नायक,हनुमान मेघवाल, प्यार मोहम्मद दमामी, सुभाष जावा, पार्षद उम्मीदवार तिलोक नायक ने घर घर संपर्क करने और वार्डवासियों से जुड़ने में कोई कसर नही छोड़ी है।

तीनो ही पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है।पूर्व में यह सीट भाजपा उम्मीदवार ने जीती थी जिनकी मृत्यु उपरांत इस सीट पर पुनः मतदान हो रहा है।पूर्व में भी इस वार्ड से तीनों ही पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में थे।

धरातल पर वार्डवासियों का मूड टटोलने पर वो सभी साइलेंट मोड पर है। उम्मीदवार एक दूसरे के वोटो में सेंध लगाने के दावे कर रहे है।

यहाँ 1542 के लगभग वोट है जिनमे प्रमुखतया दमामी समाज, अनुसूचित जाति, जाट समाज और ब्राह्मण समाज के वोट है।मूल ओबीसी के भी वोटर्स अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे है।

तीनो ही पार्टियां आज की रात अपना पूरा जोर वोटर्स पर येन केन प्रकारेण रिझाकर अपने पक्ष में करने में लगायेगी।

 

error: Content is protected !!