Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराई… वार्डवासियों ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 मई 2023। गर्मी की आहट के साथ ही कस्बे सहित क्षेत्र में पेयजल की किल्लत गहराने लगी है और वार्डवासियों को मजबूरन पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। कस्बे के आडसर बास वार्ड संख्या 28 व 30 के निवासियों ने उपखण्ड अधिकारी और जलदाय विभाग के एईएन बृजमोहन मूण्ड को पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए ज्ञापन दिया कि वार्ड 28 और 30 में सरदारशहर रोड पर स्थित पानी की टंकी से सप्लाई की जाती है। इन दोनों वार्डों में एक दिन के अंतराल में पेयजल सप्लाई दी जाती रही है परन्तु गत वर्ष के अक्टूबर, 2022 में जलदाय विभाग द्वारा ठेकेदार अब्दुल नाम के व्यक्ति ने ठेका ले रखा है। इस ठेकेदार द्वारा पानी की सप्लाई ठेका लेने के बाद से ही अनियमित कर दी गई और इसके कारण सैंकड़ों घरों में पानी की भंयकर रूप से किल्लत हो गई है जिसके कारण लोगों को महंगे दाम पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता को बार-बार लिखित व मौखिक रूप से निवेदन करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है व ठेकदार अपनी मनमर्जी चला रहा है। वार्डवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवलमात्र ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते लोगों को जीवन की आवश्यक सेवाओं से वंचित किया जा रहा है।

पेयजल आमजन की आवश्यक सुविधा है और गर्मी के पहले ही पेयजल सप्लाई के हालात चिंतनीय है। जून की गर्मी में फिर आमजन के हालात की विभीत्सा क्या होगी…? जलदाय विभाग को इस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए जनहित में कार्य करना चाहिए।
एडवोकेट बाबुलाल दर्जी, पूर्व पार्षद

error: Content is protected !!