श्रीडूंगरगढ़ लाइव…03 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में फैले कचरे और गंदगी के ढेर को खत्म करने के लिए अधिशाषी अधिकारी रामचंद्र जाट ने कमर कस ली है। अधिशाषी अधिकारी लगातार सफाई कर्मियों और पार्षदों को निर्देश दे रहे हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था को माकूल करने में सहयोग दें। आज श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख ने कस्बे के वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7 और 8 मैं जाकर वार्ड की सफाई व्यवस्था को देखा एवं मौके पर ही सफाई कर्मियों को सफाई करने के निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर कस्बे के विभिन्न वार्डो में जाकर वहाँ की सफाई व्यवस्था और जल निकासी व्यवस्था को देखकर उनका निराकरण करना ही मेरा ध्येय है

नेता प्रतिपक्ष के साथ पूर्व पार्षद रजनीकांत वाल्मिकि, प्रकाश वाल्मीकि, कालू वाल्मिकि, पार्षद प्रतिनिधि अनिल वाल्मीकि, नंदू मलघट और राहुल ने पूरे वार्ड का निरीक्षण करके सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।