श्रीडूंगरगढ़ लाइव…02 मई 2023।नारायण सिंह पुत्र लाधुसिंह राजपुरोहित रेवाड़ा निवासी ने श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने में मौजूद होकर मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका मकान रेवाड़ा में है। उस मकान का आधा हिस्सा उसके पास और आधा हिस्सा उसके भाई किशन सिंह के पास है। मैं मेरे हिस्से के कमरों में मेरा सामान रखता हूं, उनके ताला लगाकर रखता हूं और परिवार सहित जयपुर ही रहता हूं। आते जाते अपने हिस्से के कमरों की देखभाल करता रहता हूं। मेरे भाई किशन सिंह ने मुझ से पूछे बिना मेरे कमरों को तोड़ दिया। तब मेरे भाई बजरंगसिंह ने मुझे बताया। मैंने किशन सिंह से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह अपनी साइड वाली जगह मुझे दे देगा और इस जगह वह खुद मकान बना रहा है। मैंने मेरे समान बाबत पूछा तो उसने कहा कि समान सारा सुरक्षित है। आज 2 मई को जब मैं परिवार सहित अपने घर आया तो मैं अपनी भाई बजरंग सिंह और पुत्र प्रेम सिंह के साथ अपने घर गया तो किशन सिंह ने कहा कि आपका सामान पड़ा है, उसे आप जल्दी से उठा लीजिए। मेरे लड़के प्रेम सिंह ने सामान संभाला तो सभी संदूको और अलमारियां के ताले टुटे हुए थे। अंदर का कीमती सामान गायब था। मेरे पुत्र ने सारी बात बताई, इतने में किशन सिंह व उसकी पत्नी सुमन दोनों आवेश में आ गए और गाली गलौज करते हुए मेरे पुत्र के साथ मारपीट की और लाठी से उसके सिर पर चोट मारी। मैंने और मेरे भाई बजरंग सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो किशन की पत्नी सुमन ने धार धार गंडासे से मेरे भाई पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर मेरा बड़ा भाई रामेश्वर सिंह आया और बीच-बचाव कर हम सभी को छुड़ाया। आरोपी किशन सिंह ने मुझे जान से मारने और देख लेने की धमकी दी। जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंपी गई है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।