Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

घर पर जबरन कब्जा करने एवं लज्जा भंग करने का प्रयास, हुआ मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…02 अप्रेल 2023।आज श्रीडूंगरगढ़ थाना हाजिर होकर कुकनिया बेरासर (नोखा) हाल श्रीडूंगरगढ़ देवनारायण कॉलोनी निवासी सीता पत्नी हंसराज सांसी ने मुकद्दमा दर्ज करवाया कि 11 अप्रेल 2023 को वह नानू देवी स्कूल के पीछे अपनी झोपड़ी में बैठी हुई थी। तभी गंगाराम पुत्र तुलछाराम जाट और उसके लड़के शिवलाल व रामनिवास ने उसके घर में जबरन घुस कर मारपीट की और उसे जातिसूचक गालियां निकाली। घर पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया और लज्जा भंग करने की कोशिश की। इसी बीच शोर मचाने पर उसकी बहन मंजू ने बीच-बचाव किया। 4 महीने की गर्भवती होने के बावजूद भी आरोपियों ने उसके पेट पर लात मारी।

एडिशनल एसपी दिनेश परिहार मामले की जांच कर रहे हैं ।

error: Content is protected !!