श्रीडूंगरगढ़ लाइव…02 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ जलदाय विभाग घूमचक्कर पर स्थिति उस वक़्त विकट हो गई जब जैसलसर गांव से आए हुए नागरिकों ने पानी मोटर की मांग को लेकर वहां पर धरना दिया। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि हमें जलदाय विभाग ने पहले कहा था कि आप आ जाओ और पानी की मोटर लेकर चले जाओ लेकिन हमारे आने के बाद भी जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा हमारी ना तो कोई सुनवाई की गई और ना ही हमें मोटर दी गई। जैसलसर में पानी की दोनों ट्यूबवेल खराब है। 20 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। लोगों को पानी लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। आमजन को आर्थिक नुकसान हो रहा है। आदमियों के साथ पशुओं को भी पानी के लिए त्राहि-त्राहि हो रही है। विभागकर्मियों की बेपरवाही से क्षुब्ध धोकर एक युवा मनीष गिरी पानी की टंकी पर चढ़ गया।वहां पर मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। उस व्यक्ति को पानी की टंकी से नीचे उतारकर समाजसेवी और भाजपा नेता बृजलाल तावणियां ने अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया।इस दौरान वहां पर योगेश सारस्वत, मांगीलाल गोदारा, महेन्द्र सिंह राजपूत, भवानीसिंह बीका, राज सिंह, ओम सिंह, अशोक सिंह, वासुदेव शर्मा,शेर सिंह, परमेश्वर मेघवाल, संदीप सिंह, नवरत्न सिंह, शिवगिरी, किशन गिरी, अशोक सिंह शेखावत,युवा मोर्चा महामंत्री किशन पुरी, लकेश चौधरी सहित जैसलसर गाँव के ग्रामीण मौजूद रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।