श्रीडूंगरगढ़ लाइव…02 मई 2023।बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे है।
कोटा का कलाल समाज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से उनके आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर आक्रोशित है। सोमवार को कलाल समाज अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में समाजबंधु सड़कों पर उतर गए और कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देखकर धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की।

बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष हाथों में शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की तिख्तियां लेकर रैली के रूप में कलक्ट्री पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। यहां अध्यक्ष पारेता ने कहा कि उनके आराध्य देव पर किसी भी सूरत में टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। देशभर में आंदोलन किया जाएगा। महामंत्री हरीश पारेता ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में हैहयवंशी कलाल समाज जयपुर अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता, संरक्षक हेमराज कलवार, नरेंद्र भास्कर, सत्यनारायण मेवाड़ा, महावीर कलवार, पंकज जायसवाल, पार्षद अनिल सुवालका, पार्षद राजेंद सुवालका, संरक्षक विनोद पारेता उपस्थित रहे।
क्या था मामला
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओर से हैहयवंशी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्र बाहू महाराज पर विवादित टिप्पणी की गई थी। उन्होंने कहा था- सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश। हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया। हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला था। ऐसे आतताइयों के खिलाफ भगवान परशुराम ने फरसा उठाया। हैहयवंश ने उनकी टिप्पणी पर भारी विरोध जताते हुए उनके खिलाफ देशभर में FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी थी।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर