Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पर्स झपटने का आरोपी बिलाल गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…01 मई 2023।बीकानेर में पुलिस ने 2 दिन पहले हुई पर्स झपटने की वारदात में शामिल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान बिलाल पुत्र मोहम्मद शाबिर उम्र 27 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 2 डूंडी मिष्ठान भण्डार के सामने बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार, इस मामले में परिवादी दुर्गा शेखावत ने 29.04.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 28 04.2023 को परिवादी ने बताया कि वह और उनकी मम्मी ब्रहमा कॅवर बाजार सामान लेने गये थे। सामान लेने के बाद डूडी मिष्ठान भण्डार जो लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने भैरोजी मंदिर वाली गली में एटीएम से 20,000 हजार रूपये निकाले व पर्स में पहले से ही रखे 3000 रुपये के साथ रख दिए । जब वे घर जाने के लिए अपनी स्कूटी पर बैठे तो एक लडका मोटर साईकल पर आया व उनकी मम्मी के हाथ से पर्स छीन कर रामपुरा बस्ती की गलियों में मोटर साइकिल से भाग गया।
पुलिस टीम : सुरेश कुमार सउनि पुलिस थाना नयाशहर, कलवीर कानि, अमरसिंह कानि, अशोक डीआर कानि।

error: Content is protected !!