श्रीडूंगरगढ़ लाइव…01 मई 2023।घटना नोखा तहसील की है। नोखा थाना इलाके में एक 19 वर्षीय युवती की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना हिम्मटसर गांव रोही की है। जहां ट्यूवबेल पर बनी पानी की डिग्गी में गिरने से परीना (19) पुत्री मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई। सूचना पर नोखा थाने से एएसआई राजाराम मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को डिग्गी से बाहर निकालकर नोखा बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। एएसआई राजाराम ने बताया कि परीना पानी की डिग्गी पर लगे बूस्टर को चालू करने गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह डिग्गी में गिर गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ सुबह सुबह आई क्षेत्र में दुखद खबर। आटा चक्की चलाते वक्त आया करंट ,युवक की हुई मौत।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दुःखद खबर।खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाई बहिन की मौत।
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।