Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेसोमूं स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…30 अप्रेल 2023। 29 अप्रेल, 2023, कस्बे के सेसोमूं स्कूल में शनिवार को अन्तर्सदनीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में हुआ। पहला वर्ग बालिका वर्ग (कक्षा 6 से 12) जिसमें फाइनल मैच एमराल्ड सदन और सैफायर सदन के बीच हुआ, जिसमें एमराल्ड सदन की टीम विजेता एवं सैफायर सदन की टीम उपविजेता रही। रूबी एवं टोपाज सदन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। दूसरा वर्ग- कक्षा 1 से 5 (छात्र-छात्रा) रहा, जिसमें एमराल्ड प्रथम, टोपाज द्वितीय एवं सैफायर तृतीय स्थान पर रहा। तीसरा वर्ग कक्षा 6 से 8 (छात्र), जिसमें टोपाज सदन प्रथम, एमराल्ड द्वितीय एवं रूबी तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल का महत्व बताया और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्था सीईओ घनश्याम गौड़, उप प्रधानाचार्य फरियाद अली काजी, मैनेजर रामनिवास चौधरी एवं शाला के समस्त शिक्षक तथा कस्बे के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!