Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संयोजक का हुआ सामाजिक अभिनन्दन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…30 अप्रेल 2023।राम किशन ओझा सचिव एआईसीसी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन तथा सुशील ओझा संयोजक विप्र फाउंडेशन का हुआ सामाजिक अभिनंदन :

कल शाम श्री डूंगरगढ़ स्थित माहेश्वरी भवन कालू बास में विप्र फाउंडेशन श्री डूंगरगढ़ इकाई के तत्वावधान में प्रभा ताई स्मृति सेवा संस्थान, नागपुर के अध्यक्ष एवं विफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम किशन ओझा नागपुर एवं श्री सुशील ओझा संस्थापक संयोजक विफा का नागरिक अभिनंदन किया गया।


आयोजन समिति के बृजलाल तावणियां ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुम्बई से श्री सुनील शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री विफा, राष्ट्रीय संरक्षक विफा ताराचंद सारस्वत, छ: न्याति ब्राह्मण संघ बीकानेर के अध्यक्ष भंवर लाल व्यास, श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा मंचस्थ रहे।


कायक्रम को मंचासीन अथितियों के अतिरिक्त श्री शिव स्वामी, कृषि अधिकारी कन्हैया लाल सारस्वत, सुरेंद्र चुरा आदि ने सम्बोधित किया।


स्वागत उद्बोधन विफा बीकानेर जिला देहात अध्यक्ष शिवरतन ओझा ने तथा धन्यवाद भाषण विफा तहसील अध्यक्ष श्याम पारीक ने दिया।

ताराचंद सारस्वत ने विप्र समाज मे एकता व अखंडता की बात कहते हुए आपसी सहयोग और सद्भाव पर बल दिया।


कार्यक्रम में सत्यनारायण तावणियाँ,शिव स्वामी, शिव तावणियाँ,राजेश शर्मा, सत्यनारायण स्वामी, सांवरमल सारस्वा,पं गोपाल शास्त्री, भंवरलाल बिग्गा, देवेंद्र सारस्वत, नवरतन राजपुरोहित,जुगलकिशोर तावणियाँ, खेताराम तावणियाँ,शिवरतन ओझा,आईदान पारीक,रजत आसोपा,मांगीलाल तावणियाँ सहित विप्र समाज के अनेक प्रबुद्धजनों ने अपनी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन कन्हैयालाल सारस्वत ने किया।

 

 

error: Content is protected !!