Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खेत मे जबरन घुसे, कुल्हाड़ी और लाठी से मारपीट करने व जान से मारने का मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 अप्रेल 2023।जालबसर निवासी धर्माराम पुत्र उदाराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ थाना उपस्थित होकर मुकद्दमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह और उसकी पत्नी खेत में नरमा निकलवा रहे थे।खेत पड़ोसी परमाराम पुत्र परतुराम, श्रीराम पुत्र हेतराम, शारदा पत्नी श्रीराम जाट निवासी जालबसर ने एकराय होकर लाठी और कुल्हाड़ी लेकर ज़बरदस्ती मेरे खेत मे घुस आये और हमारे साथ मारपीट करने लगे।आरोपी ने मेरे खेत के उत्तर दिशा की तरफ कब्ज़ा करने की धमकी दी। आरोपियों की मारपीट से मेरे सिर और हाथ मे चोटे आयी है।मौके पर शोर मचाने पर मेरी माँ और पत्नी ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया।आरोपियो ने मेरे गले मे पहनी मूर्त व जेब से दस हजार रुपए भी निकाल लिए।मेरे ट्रेक्टर लेकर भागने पर उन लोगो ने मेरा पीछा किया।मैं जान बचाने के लिए धीरदेसर पुरोहितान अपनी बहन के घर की तरफ भागा जहाँ भी आरोपी आ गए।वहां वे जबरन घर मेरी बहन के घर मे घुसने लगे।मेरी बहन की सास चावली देवी पत्नी भूराराम जाट ने उन्हें दकाल कर बाहर निकाला। उन्होंने गन्दी गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है एवं प्रार्थी का मेडिकल मुआयना किया जा रहा है।

error: Content is protected !!