श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 अप्रेल 2023।राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार इस चुनावी साल में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए आज से 30 जून तक महंगाई राहत केम्प का आयोजन कर रही है।इसका उद्देश्य राज्य की जनहित की योजनाओं से आमजन मो लाभान्वित करना है।


श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी के साथ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने महंगाई राहत केम्प का शुभारम्भ करते हुए इसे जनलोककल्याणकारी केम्प बताया और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसका लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।राधेश्याम सारस्वत सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने इस केम्प में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

श्रीडूंगरगढ़ में महंगाई राहत केम्प कस्बे के वार्ड संख्या 3 में आरम्भ हुआ। केम्प में सुबह से ही आमजन की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्यादातर नागरिक विधुत सेवा,पेंशन योजना व गैस सिलेंडर सब्सिडी में अपनी रुचि दिखा रहे थे।आज के केम्प में खबर लिखे जाने तक गैस सब्सिडी एवं पेंशन योजना का कोई भी काउन्टर नही लगा जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

पार्षद प्रतिनिधि श्याम पुरोहित एवं नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने आमजन के काम करवाने को तत्पर दिखे। केम्प में नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद रजत आसोपा,लोकेश गौड, पवन उपाध्याय,सत्यनारायण बेरड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति परिसर में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने केम्प का शुभारंभ करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने हेतु आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 से सम्पूर्ण प्रदेश भर में मंहगाई राहत कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें समस्त विभागों के अधिकारीगण एक जगह बैठकर जनसमस्याओं का निवारण करेंगे तथा एतिहासिक बजट 2023 में की गई जन घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा।

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में जारी महंगाई राहत केम्प में अपेक्षाकृत आमजन ने रुचि कम दिखाई।जो भी नागरिक वहां आये हुए थे वो पहले से पट्टो की प्रक्रिया में लगे हुए थे।
वार्ड 3 में नेता प्रतिपक्ष और पार्षद प्रतिनिधि ने दिए अलग अलग बयान…










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।