श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी,विधायक गिरधारीलाल महिया,विकास अधिकारी रामचंद्र जाट ने गांव दुलचासर में महंगाई राहत केम्प का शुभारंभ किया।

कैंप इस साल 30 जुन तक चलेंगे। शिविरों के तहत आम जनता एवं वंचित वर्ग को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें महंगाई से राहत प्रदान की जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि शिविर में आम लोगों को 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।जिससे बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए शिविरों में पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

विधायक महिया ने आमजन को ज्यादा से ज्यादा इस महंगाई राहत कैम्प से लाभान्वित होने को कहा।महंगाई राहत केम्प में आमजन के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।