श्रीडूंगरगढ़ लाइव…22 अप्रेल 2023।खाजूवाला। खाजूवाला के गायत्री वेद माता मंदिर में शनिवार को ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया।इस दौरान राज्य सरकार द्वारा खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई। समिति द्वारा एकराय होकर इसका विरोध किया गया और उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर इसका विरोध करते हुए कहा कि खाजूवाला सामरिक और भूगौलिक स्थिति से बीकानेर जिले और संभाग मे रखना विधि सम्मत है। हम अनुपगढ मे कतई शामिल नही होना चाहते।इससे बेहतर है कि खाजूवाला को ही जिला बना दिया जाए।खाजूवाला को जिला नहीं बनाने पर एवं अनूपगढ़ में शामिल करने पर जनांदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर समिति संरक्षक कन्हैयालाल पारीक,समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम सारस्वत, उपाध्यक्ष प्रहलाद तिवाडी, सचिव काशीशर्मा, वैध रामनिवास सारस्वत, पवन पालीवाल, श्यामलाल उपाध्याय, शिशपाल सिह राजपुरोहित,औम पारीक,शंकरलाल पारीक, बंशीलाल व्यास,देवकिशन सारस्वा, कमल औझा,गणेश भादाणी,पवन गुरावा, चिरजीवी,रामबक्श पारीक,बिरबल पारीक,बाबुभाई,श्यामलाल खण्डेलवाल, बनवारीलाल,मदन पारीक,जय किशन पारीक, लाला जोशी,सुशील सारस्वा,संतोष पारीक,एडवोकेट दलीप शर्मा, धनराज, दिनदयाल,चतुर्भुज सारस्वा,गणेश राजपुरोहित,पवन पारीक ,अध्यापक दलीप शर्मा, जगदीश बोडा, दिव्याशु मिश्रा, और समाज के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा