Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विप्र फाउंडेशन सूरत मना रही भगवान परशुराम सेवा सप्ताह,गौमाता के लिए छप्पनभोग,23 को रक्तदान शिविर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…22 अप्रेल 2023।विप्र फाउण्डेशन जोन 15, सूरत द्वारा (अक्षय तृतीया) परशुराम जन्मोत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उसी क्रम में दिनांक 21 अप्रैल शुक्रवार को विप्र फाउंडेशन द्वारा सेवा के निमित्त गौसेवा के रूप में गौ माता को छप्पन भोग (लापसी एवं गौमाता द्वारा भोज्य सामग्री ) अर्पण श्री ॐ नंदेश्वर महादेव गौशाला लाडवी ग्राम सूरत, में भगवान श्री परशुराम के सानिध्य में किया गया ।


ॐ नंदेश्वर गौशाला मे प्रात: 6:15 बजे विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ द्वारा गौशाला मे प्रभात फेरी निकाली गयी, इस दौरान सभी गौमाताओ एवं नन्दी बाबा को हरी संकीर्तन सुनाया गया।


चिरंजवी भगवान परशुराम जी आरती की गयी,इसके बाद गौमाताओ छप्पन भोग का खिलाया गया।श्री ॐ नंदेश्वर माहादेव गौशाला में नित्य करीब 125 गोभक्तो द्वारा निस्वार्थ भाव से करीब 3000 गौ माताओं की प्रत्यक्ष रूप से सेवा हो रही है  विप्र फाउंडेशन सूरत के भी काफी विप्र बंधु यहां पर प्रत्यक्ष सेवा देते हैं।
आयोजन मे काफ़ी संख्या मे माताओ बहनो ने भी शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।

विप्र फाउंडेशन 14 वाँ स्थापना दिवस पर
14 हज़ार रक्तदान – श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर

विप्र फाउंडेशन सूरत द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष मे परशुराम सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सूरत के कड़ोदरा में कच्छ कड़वा समाजवाड़ी में रखा गया है।

देखे वीडियो

error: Content is protected !!