Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मारवाड़ी युवा मंच की कार्यकारिणी का हुआ गठन,श्रीडूंगरगढ़ के मुकुंद सोमाणी बने अध्यक्ष

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ के लाल ने किया कस्बे का नाम रोशन।श्रीडूंगरगढ़ के स्व. भूरामल सोमाणी के पौत्र एवं बजरंग सोमाणी के पुत्र मुकुंद सोमाणी ने कस्बे को गौरवान्वित किया है।मारवाड़ी युवा मंच हावड़ा शाखा की कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण व फेमिली डे का आयोजन धर्म-संस्कृति-संस्कार और सेवाभाव के उद्देश्यों के साथ बेल्लूर के बीका बेंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विजय कानोडिया ने की। संस्था के संरक्षक सदस्यों कैलाशपति तोदी, सुभाष सोंथालिया, विष्णु पोद्दार, सुरेश कुमार भुवालका आदि ने नई टीम का उत्साहवर्धन किया।

 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आनंद केडिया और मंच के उपाध्यक्ष पंकज राठी की उपस्थिति में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने सहयोग के वादे के साथ नए अध्यक्ष मुकुंद सोमानी और सचिव उमंग झुनझुनवाला की टीम को आगे का दायित्व सौंपा। प्रदीप केडिया, मनोज गोयल, मनोज केजरीवाल, राजेश शर्मा, गोविंद टिबडेवाल, राजेश पंसारी, संजय सिंघानिया, मनोज शर्मा, मनमोहन गोयल व नारी शक्ति में प्रिया पोद्दार, सुनीता केडिया, अनीता गोयल, निशा झुनझुनवाला, संतोषी माहेश्वरी, बबीता केजरीवाल, संगीता पंसारी, ममता भुवालक सहित समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गोयल ने किया व नवनियुक्त सचिव उमंग झुनझुनवाला भी का आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष मुकुंद सोमाणी के साथ हावड़ा शाखा में 60 नए सदस्यों ने सदस्यता ली।

 

error: Content is protected !!