Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

उपखण्ड अधिकारी ने जताया भामाशाह का आभार, तुलसीराम चोरडिया बने प्रेरणा स्रोत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उपखण्ड कार्यालय में दैनिक कार्यो में एक विभाग से दूसरे विभाग में बात करने के लिए सिर्फ मोबाइल ही एकमात्र साधन था जो कई बार व्यस्त होने के कारण आवश्यक सूचना आदान प्रदान करने में कठिनाई आती थी कई गोपनीय सूचनाएं मोबाइल पर नहीं ली जा सकती है इसके लिए एकमात्र विकल्प विभागीय इंटरकॉम की थी जिसकी पूर्ति श्री डूंगरगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया की प्रेरणा से भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया द्वारा की गई।

श्रीमान भीखमचन्द पुगलिया एवं तुलसीराम चोरडिया द्वारा इस अति महती कार्य पूर्ण होने पर समस्त उपखण्ड कार्यालय उनको साधुवाद देता है।

error: Content is protected !!