Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खटीक समाज बीकानेर के अध्यक्ष गौरीशंकर जी खटीक का मोमासर में भव्य स्वागत।

आज ग्राम पंचायत मोमासर में  ग्राम वासियों द्वारा खटीक समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष  श्रीमान गौरीशंकर जी खटीक का स्वागत किया गया जिसमें उपसरपंच जुगराज जी संचेती, भंवरा राम सहू, सुखराम गोदारा किसन सारण, समाजसेवी उत्तम जी सांखला ताराचंद जी खटीक चंदना राम जी गोदारा सुरजा राम जी, ग्राम पंचायत वार्ड पंच, ग्राम वासी उपस्थित रहे, पवन सैनी ने बताया कि उपसरपंच जुगराज जी ने साफा पहनाकर स्वागत किया, माला पहनाकर ग्राम वासियों ने स्वागत किया, गौरी शंकर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और बोला कि मैं समाज सेवा में अग्रणी रहूंगा। साथ ही समाज ने जो जिमेदारी दी ह उसका पालन करुगा।

error: Content is protected !!