Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बिरमसर के युवा सेवाभावी लोगो ने घायल हिरन को बचाया ।

बिरमसर के युवाओं ने बचाया घायल हिरन। आज सुबह मुखराम मोयल, चेतनराम,लालचन्द, कानाराम मेगवाल, भोमाराम सांसी,भवरलाल सांसी आदि लोग सुबह गांव के नजदीक खेत मे हिरन को देखा और उसके पास जाकर देखा तो हिरन घायल अवस्था मे था तो तुरंत सरपंच प्रतिनिधि बेगराज लुखा को फोन किया सरवन सारस्वत मास्टर के सहयोग से वन विभाग और सुरवीर मोदी जी को सूचना दी गई और वो लोग घायल हिरन को उपचार के लिए भेज दिया।

इस भागमभाग भरी जिंदगी में जीवो और पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना कीमती समय निकाल कर हर समय त्तपर रहने वाले समस्त सेवादारो की जितनी भी प्रशसा की जावे वो भी कम है ।

error: Content is protected !!