Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ का सबसे बड़ा निकाय नगरपालिका सबसे भ्रष्ट तंत्र बना, हमारी आवाज को मिली मजबूती बड़े मीडिया सेंटर की खबर से…जनता के सवाल, क्या पालिकाध्यक्ष के पास है इनके जवाब…?

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ लाइव लगातार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के खिलाफ उठा रहा है।अब देश के सबसे बड़े अखबार ने भी हमारी आवाज को मजबूती दी है।

श्रीडूंगरगढ़ की जनता अब जानना चाहती है अब इन सवालों के जवाब :-

1. जब आमजन के 300 वर्ग मीटर और इससे कम के भी पट्टे महीनों से नियमों की आड़ में नहीं बन रहे हैं तो अब ये 3000 वर्गमीटर का कैसे बन गया..?

2. जब एक तरफ पालिका में सफेद भूमि पर कोई पट्टा नहीं बनाने का हवाला दिया जाता है तो इतने बड़े साइज और सरकारी भूमि पर इतने आराम से पट्टे कैसे बन गए..?

3. पालिकाध्यक्ष हर बार अपना पल्ला झाड़कर कह देते हैं कि कार्मिकों की गफलतबाजी है, मिलीभगत है तो फिर उनका चैयरमैन बनकर नियंत्रक यूनिट के रूप में क्या उपयोगिता है..?

4. जब 7 दिनों की आपत्ति अखबार में निकाली गई थी तो इतनी क्या जल्दी थी कि 5वें दिन ही पट्टा बनवा लिया..?

5. हर एक पट्टे पर पालिकाध्यक्ष के खुद के हस्ताक्षर है तो मिलीभगत से कैसे इनकार किया जा सकता है..?

 

error: Content is protected !!