श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ लाइव लगातार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के खिलाफ उठा रहा है।अब देश के सबसे बड़े अखबार ने भी हमारी आवाज को मजबूती दी है।

श्रीडूंगरगढ़ की जनता अब जानना चाहती है अब इन सवालों के जवाब :-
1. जब आमजन के 300 वर्ग मीटर और इससे कम के भी पट्टे महीनों से नियमों की आड़ में नहीं बन रहे हैं तो अब ये 3000 वर्गमीटर का कैसे बन गया..?
2. जब एक तरफ पालिका में सफेद भूमि पर कोई पट्टा नहीं बनाने का हवाला दिया जाता है तो इतने बड़े साइज और सरकारी भूमि पर इतने आराम से पट्टे कैसे बन गए..?
3. पालिकाध्यक्ष हर बार अपना पल्ला झाड़कर कह देते हैं कि कार्मिकों की गफलतबाजी है, मिलीभगत है तो फिर उनका चैयरमैन बनकर नियंत्रक यूनिट के रूप में क्या उपयोगिता है..?
4. जब 7 दिनों की आपत्ति अखबार में निकाली गई थी तो इतनी क्या जल्दी थी कि 5वें दिन ही पट्टा बनवा लिया..?
5. हर एक पट्टे पर पालिकाध्यक्ष के खुद के हस्ताक्षर है तो मिलीभगत से कैसे इनकार किया जा सकता है..?










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।