श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 अप्रेल 2023।क्षेत्र में भी अब साइबर ठगी के प्रकरण सामने आने लगे है।ऐसा ही प्रकरण सामने आया है :-
यू-ट्यूब वीडियो को लाइक करने के नाम पर शहर के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने करीब 26 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले की जांच कोतवाली थाने के एसआई संजय सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वेदों की पिरोल के पास रहने वाले महिपाल नाहटा को साइबर ठगों ने 6 अप्रैल को फोन कर मैराथन एडवर्स कारपोरेशन की मिसेस बक्शी के नाम पर द्वारा जॉब ऑफर किया था। इसके बाद नाहटा साइबर ठगों के
ऑफर किया था। इसके बाद नाहटा साइबर ठगों के जाल में फंस गए।
उन्होंने आगामी दो-तीन दिनों में साइबर ठगों द्वारा बताए अनुसार करीब 26 लाख रुपए उनके बैंक खातों और यूपीआई एड्रेस में डालने शुरू कर दिए। आरोपियों ने नाहटा को टास्क कंपलीट करने के लिए कई लालच भरे ऑफर दिए थे। परिवादी महिपाल नाहटा ने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें बताया कि आपको यू-ट्यूब के वीडियो भेजे जाएंगे, जिन्हें लाइक करना होगा। इसका स्क्रीनशॉट भेजने पर आपको बोनस अंक और जीती गई इनाम राशि मिलेगी। लाखों रुपए की ठगी के बाद जब नाहटा ने कंपनी से रुपए मांगे तो उन्होंने अपने मोबाइल बंद कर लिए।
साइबर थाने में भी मामला दर्ज
साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा एक मामला साइबर थाने में भी दर्ज हुआ है। गंगाशहर के नोखा रोड निवासी राजाराम पुत्र जीसुखराम ने बताया कि मिथुन मंडल व अन्य ने उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से करीब 25 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने उसे पेनकार्ड अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजा था, जिसे क्लिक करने पर उसके बैंक खाते से यह राशि निकल गई। साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोर्स:निर्मल गहलोत










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर