श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 अप्रेल 2023।भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता कहे जाते हैं। डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की अध्यक्षता में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था। अम्बेडकर जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में न्यायविद के समर्पण को याद करने के लिए भी मनाया जाता है।उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध किया और इसे समाज से मिटाने का प्रयास किया।डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा उत्पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े रहे और महिलाओं, मजदूरों और अछूतों के जीवन के उत्थान के लिए काम किया।एक प्रखर समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और प्रभावशाली वक्त होने के नाते, डॉ अम्बेडकर राजनीति विज्ञान, कानून और अर्थशास्त्र जैसे विभिन्न विषयों के विद्वान थे।
आज अम्बेडकर जयंती पर क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर आयोजन हुए…
दुलचासर,धीरदेसर चोटिया,धीरदेसर पुरोहितान में हुए आयोजनों में विधायक गिरधारी लाल महिया ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि,बिग्गा में रखी बाबा साहेब मूर्ति स्थापना की नींव


आज बाबा साहेब की जयंती पर क्षेत्र में अनेक आयोजन हुए।
क्षेत्र के बिग्गा गाँव के अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना की नींव लगाई गई। इस कार्यक्रम में विधायक गिरधारी लाल महिया, पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, समाजसेवी एवं भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, सलीम बहेलिया,रालोपा नेता विवेक माचरा,मनफूल मेघवाल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कांग्रेस कार्यालय में मनाया गई बाबा साहेब जयंती

श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के निवास पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गयी।फिर अम्बेडकर स्मृति संस्थान सरदारशहर रोड पर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।बीसूका सदस्य विमल भाटी,मनोज पारख,राजेश मंडा,कन्हैयालाल सोमाणी,रमेश बासनीवाल,प्रह्लाद सुनार सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अम्बेडकर स्मृति संस्थान में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित दी श्रद्धांजलि और संभागीय आयुक्त ने दिया युवाओ को संदेश
अम्बेडकर स्मृति संस्थान पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर दलित युवा नेता राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ,डॉ कन्हैयालाल सारस्वत,डूंगर कॉलेज पूर्व महासचिव अर्जुन मेघवाल,विक्रमसिंह कोटड़िया,आदूराम मेहरा,सुभाष जावा,प्रकाश गांधी,गुलाराम पुन्दलसर पूर्व सरपंच,बलबीर बिग्गा,राजेन्द्र रामसरा,चुन्नीलाल गांधी,मघाराम लखासर, मुन्नीराम जसेल,जयपाल चालिया,अनिल वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्यो ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।


बाबा साहेब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी मोमासर में

आज 14अप्रेल को श्रीडूंगरगढ़ मे पंचायती राज प्रकोष्ठ बीकानेर के जिला संयोजक हेमनाथ जाखड़ के नेतृत्व मे डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम मे श्याम सारस्वत हेमासर,पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष जी कमलिया, पूर्व सरपंच जेठाराम जी भाम्भू, पूर्व सरपंच पुरबारम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि पुरनाराम सहित सेकड़ो जनप्रतिनिधि शामिल हुवे। जिसमे सभी ने समरसता के द्वारा सभी को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव जी अम्बेडकर कर जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
देखे क्या कहा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने…











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल