श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका….
नाम आते ही लग रहा है कि कोई ना कोई नया कारनामा कर दिया है।
नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ ने लग रहा है कि जनता के रुपयों को धूल में मिलाने की कसमें खा रखी है।पालिका प्रशासन एवं इस शहर के जनप्रतिनिधियों ने जनता की उम्मीदों को धूमिल ही नही किया अपितु भविष्य में जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम चुन किसे रहे है।
जनता ने जिन प्रतिनिधियो को बड़े अरमानों से अपना खेवनहार बनाया था वही नाव डूबा रहे है।

एक साल पहले नगरपालिका में लाखो का भुगतान करके ऑटोमेटिक बेग वेंडिंग मशीने श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य जगहों पर लगाई थी।लेकिन उद्घाटन होने के साल बाद भी अभी तक एक भी मशीन शुरू नही की गई है उल्टे वो कबाड़ बन रही है।
जनता के पैसो का दुरुपयोग किया गया है।ये बेग वेंडिंग मशीनें शहर में 4-5 जगहों पर लगाई गई है लेकिन एक भी चालू नही है।
इसका जिम्मेदार कौन है…?
जवाबदेही किसकी है…?
जनता मौन है तो इसका मतलब ये नही है कि वो कुछ नही जानती
बस वक़्त का इंतज़ार है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल