Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ज्योतिबा फुले को किया याद,समाज प्रगति मे शिक्षा है सबसे महत्वपूर्ण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 अप्रेल 2023। ज्योतिबा फुले ने समाजोत्थान के लिए शिक्षा को सर्वोपरि माना है। हम सभी को ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के विचारों एवं सिद्धांतो को अपने जीवन मे उतारना चाहिए….ये उद्गार सैनी (माली) समाज के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल सैनी 11 अप्रेल को ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर कहे।पार्षद लोकेश गौड ने ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती मनाते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि फुले हमारे समाज ही नही उन सभी समाजो के लिए आदर्श है जो अभी भी वंचित श्रेणी में आते है और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हरिप्रसाद सैनी, गिरधारीलाल गौड़, मनीष कुमार सैनी, बाबूलाल रैगर, कमलकांत सैनी, महेश माली, नारायणचंद गौड़,गोविंदराम पंवार, राजेंद्र प्रसाद सैनी, तेजकरण सैनी, किशोरीलाल मिटावा, कोडामल महावर, बजरंग लाल पंवार, नंदलाल सैनी, हनुमान माली, दिलीप सैनी सहित अभिनलोगों ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!