श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 अप्रेल 2023।जोधपुर में चल रहे को-ऑपरेटिव चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो नेताओं के समर्थक भिड़ गए। ये दोनों नेता हैं। ओसियां (जोधपुर) विधायक दिव्या मदेरणा और पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़। आरोप है कि जाखड़ के पीए नारायण राम ने दिव्या की गाड़ी पर डंडे से हमला बोला। इसके बाद समर्थकों ने भी पथराव कर दिया। पथराव में दिव्या बाल-बाल बची है। पुलिस ने दोनों नेताओं के समर्थकों को खदेड़ा। चुनाव में मदेरणा ग्रुप का दबदबा रहा और इसी गुट से अध्यक्ष भी चुने गए।
घटना जोधपुर के भोपालगढ़ में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों ने ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर आरोप लगाया कि वो अध्यक्ष प्रत्याशी मनीष खदाव को परिवार से नहीं मिलने दे रहीं। इसी बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए। दिव्या मदेरणा ने बताया कि मैं अपने कैंडिडेट को लेकर जा रही थी। तभी जाखड़ के समर्थकों ने हमला कर दिया। जाखड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। इसकी जानकारी जोधपुर ग्रामीण एसपी को दे दी गई है।
भोपागढ थाना अधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि मंगलवार को भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव थे। इन चुनाव में दिव्या मदेरणा गुट के दो कैंडिडेट रामजीवन चोटिया और मनीष खदाव एवं बद्रीराम जाखड़ के गुट से रामभरोस जलवाणिया मैदान में थे। मंगलवार दोपहर को मनीष खदाव के नाम वापसी को लेकर मदेरणा भोपालगढ़ पहुंची ही थीं। अस्पताल रोड स्थित तेजा हॉस्टल के पास जाखड़ गुट के लोग यहां-वहां छिपे बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक साथ पत्थरबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई पत्थरबाजी से हड़कंप मच गया। इस दौरान उनकी गाड़ी पर अचानक शुरू हुए पथराव से पुलिस भी हरकत में आ गई और वहां से लोगों को खदेड़ना शुरू किया। पथराव होते देख दिव्या मदेरणा के ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ दी और पुलिस जाब्ता की तरफ भगाने लगे। यहां भी पूर्व सांसद के समर्थक गाड़ी का पीछा कर पथराव करने लगे। भोपागढ थाना अधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि दिव्या की गाड़ी पर पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के पीए नारायण राम ने लाठी से हमला कर पीछे की तरफ से कांच तोड़ दिए।
जाखड़ ने कहा- हमला कौन कर सकता है यह सब जानते हैं..? नारायण राम पीए को तो मदेरणा के लोगों ने मारा है। मनीष खदाव को बंदी बना कर रखा था और दिव्या व उसके परिवार वाले उससे (मनीष) मिलना चाहते थे। बैरिकेड्स पर जब परिवार ने मनीष से मिलना चाहा तो उन्हें रोका गया। इस पर दिव्या ने मिलाने से इनकार कर दिया। कहा कि यहाँ मेरी मर्जी चलेगी। इस बात पर ये लोग आपस में उलझ गए और मेरे पीए को मारा। उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस भी दिव्या से मिली हुई है। खेड़ापा एसएचओ नेमाराम ने भी मरपीट की।
भोपालगढ़ कॉपरेटिव चुनावो में मदेरणा परिवार हमेशा से सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।इस चुनाव में मनीष खदाव का नाम वापस लेने के बाद रामजीवन चोटिया और रामभरोसे जलवाणिया के बीच सीधी टक्कर थी। चुनाव में दो वोट खारिज हो गए। इनमें से 5 वोट रामजीवन चोटिया और चार रामभरोसे को मिले एक वोट से मदेरणा गुट के अध्यक्ष चोटिया की जीत हुई। उपाध्यक्ष राम प्रसाद बबलू पारासरिया चुने गए।
हमले का वीडियो देखें
सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर