Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अंतिम संस्कार रुकवाया, श्मशान घाट से शव ले गयी पुलिस

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 अप्रेल 2023।राजस्थान के भरतपुर में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत के बाद श्मशान भूमि से शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया।घटना इस प्रकार हैं :-

भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में 67 साल की महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसके अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजन शव को लेकर नई मंडी श्मशान घाट पहुंचे। पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिलने पर श्मशान पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को वापिस सौंप दिया।

महिला महावीरी देवी शास्त्री नगर की रहने वाली थी। उसका पति विजेंद्र सिंह आर्मी से रिटायर्ड हैं। मंगलवार सुबह महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महावीरी देवी की मौत बीमारी की वजह से हुई है।

महिला के परिजनों ने बिना पुलिस को घटना के बारे में बताए अंतिम संस्कार करने के लिए शव श्मशान घाट के गए। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस श्मशान पहुंच गई। शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पहुंचाया गया जहां पोस्टमॉर्टम हुआ।

मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। उसका फौजी पति बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार करने के लिए ले गया है।

सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंची जहां अंतिम संस्कार रुकवाया गया। महिला के गले पर निशान थे। परिजन कह रहे बीमारी से मौत हुई है। आरबीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

 

सोर्स :न्यूज़

error: Content is protected !!