Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सड़क की ईंट कहाँ गयी…..? वीडियो में देखे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव….11 अप्रेल 2023।नगरपालिका मंडल श्रीडूंगरगढ़….. नाम लेते ही ऐसा लगता है कि कोई ना कोई नया बखेड़ा जरूर हुआ है। लगे भी क्यो नही…. हर दिन नए कारनामे,नई कारगुजारियां और नए विवाद सामने आते रहते है।

ताजा मामला कस्बे के कालुबास के वार्ड 2 से सामने आ रहा है।वार्डवासियों ने बताया कि नई सड़क बनाने के नाम पर पुरानी सड़क की ईंटो को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है।ट्रेक्टर ट्रॉली आती है,ईंटे भरकर ले जाती है। पूछने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा।

मौके पर ईंटे भर रहे श्रमिको से जानकारी ली गयी तो वार्डवासियों को बताया गया कि ईंटे मंदिर के लिए भेज रहे है।एक जागरूक वार्डवासी ने पीछा करके देखा तो पाया कि जिस मंदिर की वो बता रहे है वहां एक ट्रॉली से ज्यादा ईंटे नही है।बाकी ईंटे वहां से दूर कहीं दूसरे खेतो में ले जाई जा रही है।

यानी माल सरकारी माल पर डाका,लाखो का माल पार

100 मीटर की पूरी सड़क ही गायब कर दी गयी है।

नगरपालिका प्रशासन मौन है…?

ठेकेदार और नगरपालिका प्रशासन मलाई तो नही खा रहे…?

आज राजकीय अवकाश है कल नगरपालिका से जवाब लिया जायेगा।

देखे वीडियो…

 

सोर्स:पाठक

 

error: Content is protected !!