श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 अप्रेल 2023।रविवार दिनांक 9 अप्रैल को अहमदाबाद के लोहाणा भवन मे श्री सारस्वत कुण्डिय समाज,अहमदाबाद के स्नेह मिलन का कार्यक्रम बङे धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में समाज मे सामूहिक सहभागिता पर चर्चा हुई।समाज के उत्थान पर चर्चा करते हुए अतिथियों ने कहा कि अपने गांव से दूर प्रदेश में जब तक हम संगठित होकर नही रहेंगे तब तक समाज के उत्थान की बात बेमानी है।समाज तभी आगे बढ़ेगा जबतक सामूहिक रूप से प्रयास ना किया जाए। कार्यक्रम मे श्री फूसराज जी सारस्वा, नथमल जी ओझा, भंवर जी मोट,रमेश जी सारस्वा एवं समस्त समाज के वरिष्ठ जनो ने कार्यक्रम की शोभा बढाई और अपने विचारों से आये हुए सभी सामाजिक बंधुओ को अवगत करवाया।प्रदेश में किसी भी प्रकार के आपसी सहयोग के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिए, ऐसी भावना हर सामाजिक व्यक्ति में हो। आये हुए सभी समाज के बन्धुओं को श्री सरस जी महाराज की फोटो सहित साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यकारिणी सदस्य श्रवणजी तावणियां,चुन्नीलाल जी सारस्वा,रामनिवास जी जस्सु, राधेश्यामजी ओझा,नरेशजी मोट,गजानन्द जी तावणिया, जगदीश जी सारस्वा, मनोज जी सारस्वा, मालचन्द जी सारस्वा, विनोद जी सारस्वा, मघाराम जी सारस्वा, कन्हैयालाल जी मोट ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाई एवं गुजरात के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।










अन्य समाचार
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा