श्रीडूंगरगढ़ लाइव…9 अप्रेल 2023।सचिन पायलट और अशोक गहलोत की अदावत किसी से भी छुपी हुई नहीं है। गाहे-बगाहे दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाते रहते हैं। राजस्थान कांग्रेस इन दोनों के कारण दो धड़ो में बंटी भी नजर आती है ।आज फिर सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला है।पायलट ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर 45 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। सचिन पायलट ने कहा कि साढ़े चार साल बाद भी मामले को सीबीआई को नहीं दिया गया।भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की जो नो टॉलरेंस पॉलिसी है, उसे कार्रवाई करके जताएं। अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुराने वीडियो दिखाते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने विपक्ष के समय बजरी माफिया, शराब माफिया और वसुंधरा सरकार पर आरोप लगाए थे। उन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। सचिन पायलट ने कहा कि वह 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर शहीद स्मारक पर अनशन करेंगे। वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार की मांग को लेकर अनशन होगा।
सूत्रों से पता चला है कि पायलट को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने कहा कि जब विपक्ष में थे तब हमने कहा था कि सरकार इन माफियाओं के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाये। लेकिन सरकार में रहते हुए हमारे पास इच्छाशक्ति के बिना ऐसा संभव नहीं हो सकता। मैं कांग्रेस नेतृत्व को सुझाव दे चुका हूं उनमें से एक सुझाव यह भी था कि हमारी तरफ से लगाए गए इन आरोपों की जांच हो।
सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण