Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

3400 पुलिसकर्मी, 515 टीम,1229 स्थानों पर दबिश, 791 गिरफ्तार : श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…9 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे बीकानेर में कल अपराधियों की धरपकड़ हुई।पुलिस सुबह 3 बजे ही कार्यवाही के लिए तैयार हो गयी थी।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के वृताधिकारी दिनेश कुमार, थानाधिकारी अशोक विश्नोई के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्यवाही।

पढ़े बीकानेर रेंज पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान की पूरी कहानी…

जिले की पूरी कार्यवाही में – 325 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 1.895 किग्रा अफीम, 49.9 ग्राम स्मैक, 130 ग्राम एमडी, 50 ग्राम हेरोइन, एक लाख नशीली टैबलेट्स जब्त की गई।

बीकानेर रेंज पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार सूर्योदय से पहले ऑपरेशन वज्रघात-2.0 चलाया।पूरे जिले में दबिशें देकर 791 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस पूरे अभियान के लिए जिले में 515 टीमें गठित की गई थीं।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) राजस्थान जयपुर के निर्देशों के तहत पूरे जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाया गया। इस अभियान मे चारों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एएसपी, सीओ, सभी थानाधिकारियों ने कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 515 स्पेशल टीमें बनाईं। इसमें 3400 से ज्यादा पुलिस अधिकारी व जवान शामिल हुए। विशेष टीमों ने सूर्योदय से पहले ही बीकानेर रेंज में 1229 चिह्नित स्थानों पर दबिश देकर 791 बदमाशों को दबोचा। बीकानेर और श्रीगंगानगर में नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई।

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बीकानेर में पुलिस की ओर से अभियान सावधान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 95 पुलिस टीमों के 900 जवानों-अधिकारियों ने 175 स्थानों पर दबिश दी और 165 बदमाशों को पकड़ा। विभिन्न धाराओं में 22 मामले दर्ज किए गए हैं। एनडीपीएस के 24 मामले दर्ज किए गए। दो युवकों से हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गौतम ने कहा कि ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इस पूरे अभियान को पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम खुद लीड कर रहे थे। दोनों अधिकारियों ने अलसुबह से दोपहर तीन बजे तक टीमों के कार्रवाई करने के बाद खुद क्राॅस चेक करने पहुंचे। दोनों अधिकारी भुट्टों का चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पुलिस लाइन के सामने, जस्सूसर गेट क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर पुलिस जाब्ते एवं डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे और दुकानों, चाय-थड़ी, बूथ एवं पानी की ऐसी दुकानें जहां मादक पदार्थ बिकने की आशंका थी, वहां जांच-पड़ताल की।

जांच के लिए डाॅग स्क्वायड की मदद ली गई। बीकानेर में डॉग स्क्वायड के साथ निकले आईजी ने एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा।

विशेष अभियान के तहत गंभीर अपराध करने के बावजूद फरार सात बदमाशों को पकड़ा गया।श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, चुरू से  हत्या व डकैती के मामले में वांछित कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

बीकानेर रेंज में हुई कार्यवाहियां..एनडीपीएस एक्ट : मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत 80 प्रकरण दर्ज कर 89 को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 325 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 1.895 किग्रा अफीम, 49.9 ग्राम स्मैक, 130 ग्राम एमडी, 50 ग्राम हेरोइन, एक लाख नशीली टेबलेट्स एवं 2.985 किग्रा गांजा जब्त किया गया।

आर्म्स एक्ट : बीकानेर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर छह जनों को पकड़ा, जिनके कब्जे से पांच हथियार और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
आबकारी अधिनियम: आबकारी के कुल 51 प्रकरणों में 45 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 207 लीटर हथकढ़ शराब व 277.8 लीटर देशी शराब जब्त की गई और हनुमानगढ़ में 150 लीटर लाहण नष्ट कराई गई।
निरोधात्मक कार्रवाई : इस कार्यवाही के दौरान 262 संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 151 सीआपीसी में गिरफ्तार किया गया। 522 व्यक्तियों को धारा 151/110 भादसं व 60 पुलिस एक्ट एवं 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। वहीं जघन्य अपराधों में वांछित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
संदिग्ध वाहन जब्त: कुल 55 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए, जिसमें बाइक, कार व अन्य वाहन हैं।
Source:News
error: Content is protected !!