Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे और पूरे क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही… देखे विशेष फोटो

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…7 अप्रेल 2023।

महावीर, अतुलित बलशाली, भक्तो के दुःखहारी…
प्रभु श्रीराम के परम् भक्त देवो के देव महादेव के अवतारी…
संकटहर्ता – दुखःहर्ता पवन पुत्र हनुमान के पावन जन्मोत्सव को भक्तो ने श्रीडूंगरगढ़ में भक्तिमय बना दिया।


क्षेत्र के सबसे बड़े पूनरासर धाम में हजारों जातरुओं ने धोक लगाई।गांव में इस अवसर पर मेला लगा।पूनरासर हनुमान मंदिर कमेटी ने मेले की व्यवस्था संभाली।


कस्बे के बोथरा कुआं पूनरासर हनुमान मंदिर में गौसेवार्थ सुंदर कांड मंडली द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया।बाबा का श्रृंगार किया गया।


कस्बे के आडसरबास श्रीराम मंदिर में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड किया गया।


आडसरबास हनुमान क्लब में मातृशक्ति द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का वाचन किया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित किये गए।


कस्बे के सबसे बड़े मंदिर हनुमान धोरा पर बाबा का श्रृंगार करके मंदिर को सजाया गया।

मंदिर परिसर में मेले का आयोजन रखा गया। सजीव झांकिया सजाई गई। हजारो भक्तो ने मंदिर में पूजा अर्चना की।

 

error: Content is protected !!