श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 अप्रेल 2023। प्रिय पाठकों,
श्रीडूंगरगढ़ लाइव क्षेत्र और देश-प्रदेश की खबरों के साथ समसामयिक, इतिहास, शिक्षा परके और जनहित के मुद्दों पर अपनी कलम चलाता रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव अब जनता की आवाज जनता के हुक्मरानोंतक पहुँचायेगा।आप अपने मुद्दे और समस्याएं बताये हम आपकी आवाज को सार्वजनिक मंच पर बुलन्द करेंगे।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव बनेगा जनता की आवाज
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की कार्यप्रणाली हमेशा से ही विवादग्रस्त रही है। सफाई की अव्यवस्था हो,स्ट्रीट लाइटों की समस्या हो या फिर शहर में बन रही अव्यवस्थित सड़के हो हर तरफ आमजन इससे असंतुष्ट ही रहता है।कल ही नेता प्रतिपक्ष और कुछ जागरूक जनप्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी को इसकी शिकायत की है।
वहीं कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि भी है जिनके वार्डो के हालात खराब है और स्वयं की गली में भी कचरो का ढेर लगा हुआ है, जब जनप्रतिनिधियों के खुद की गलियों के हालात बदतर है तो बाकी गलियों व मोहल्ले के खैरख्वाह कौन बने।

ऐसा ही नजारा हमारे एक पाठक ने वार्ड 26 के पार्षद की गली के हालात बताये है जहाँ सुबह सुबह ही हालात खराब है और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात की इसी गली में नगरपालिका के उपाध्यक्ष भी विराजते हैं।पाठक का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को कितनी ही बार इसके बारे में बता दिया गया है लेकिन सुनवाई ही नही हो रही।

पाठक का कहना है कि जनता सिर्फ कुछ सफाई जैसे कुछ मुद्दों पर ही सावधानी चाहती है । नगरपालिका में कितने भ्रष्टाचार हो रहे है उससे आहत है मगर जनता के कार्य तो सुचारू रूप से हो।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।