श्रीडूंगरगढ़ लाइव…4 अप्रेल 2023।
जहाँ हाथ रखो वहीं दर्द….कुछ ऐसा बीमार हो चुका है अपना श्रीडूंगरगढ़ ।
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका से आमजन ही नहीं अपितु निर्वाचित प्रतिनिधि भी परेशान है।शहर में फैली गंदगी हो,टूटी फूटी सड़के हो,बाजार में घूमते आवारा पशु हो या फिर स्ट्रीट लाइट हो,सब जगह नगरपालिका की नाकामी की कहानी है।जनता अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से किसी भी तरह की आशा भी नहीं रख रही है।
इस अव्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाई है नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने।पारख के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी से मिलकर शहर की समस्या के खिलाफ ज्ञापन दिया।वार्ड स. 16,5,10 एवं शहर की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर पारख ने बताया कि ना तो बाजार की मुख्य सड़कों की लाइट्स जलती है और ना ही मुख्य सड़कों और वार्डो में सफाई हो रही है।कर्मचारी और ठेकेदार अपनी मनमर्जी चला रहे है।बिना काम किये ही भुगतान उठाया जा रहा है।सब मिलीभगत का खेल हो चुका है। पार्षद पार्वती माली ने वार्ड 16 में पानी की किल्लत का दर्द बयां करते हुए कहा कि अभी सर्दियों में ये हालात है तो गर्मियों में तो जीना मुश्किल हो जायेगा। दिलशाद, हीरालाल कुचेरिया, नानूराम कुचेरिया, कादर सब्जिफरोश, नंदू माली, श्यामसुंदर दर्जी उपस्थित रहे।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी