Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सबसे अमीर पूर्व विधायक जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, करोड़ों में है संपत्ति…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मार्च 2023। घटना असम के डिब्रूगढ़ की है जहाँ असम के पूर्व विधायक को अवैध रूप से जुआ खेलने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।आरोपी पूर्व विधायक का नाम नरेन सोनोवाल है। सोनोवाल असम के नाहरकटिया विधानसभा क्षेत्र से पहले विधायक रह चुके हैं।बीते चुनाव में उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति 33 करोड़ की बताई थी।डिब्रूगढ़ पुलिस अधिकारी राजू बहादुर छेत्री ने कहा कि खास इनपुट के आधार पर, हमने गुरुवार देर रात बोइरागीमोठ इलाके में एक घर में छापा मारा और कुल सात लोगों को अवैध रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।छापेमारी में 96500/- नगद व एक कार और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

विधायक के पास है 33 करोड़ की संपत्ति…

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार सोनोवाल 2021 असम विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थे जिनकी घोषित 33 करोड़ रुपये है।भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली असम सरकार के सहयोगी असम गण परिषद के सदस्य नरेन सोनोवाल 2016 में नाहरकटिया निर्वाचन क्षेत्र से असम विधानसभा के लिए चुने गए थे।

सोर्स:न्यूज़

error: Content is protected !!