श्रीडूंगरगढ़ लाइव…4 अप्रेल 2023।बीकानेर पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने के लिये कमर कस चुकी है ।अब किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नही जा रहा है।आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाजों को नोखा पुलिस ने रविवार रात में गिरफ्तार कर लिया है। नोखा में आइपीएल में सट्टे की सूचना नोखा पुलिस को मिली। जिसपर पुलिस ने चुना भट्टा एरिया में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके पर दो व्यक्ति राजस्थान रॉयल्स व हैदराबाद के जारी मैच पर सट्टा खेलते हुए मिल गए।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दोनों सट्टेबाजों के पास से पुलिस को 4 मोबाइल हैंडसेट, एक एलईडी टीवी सेट, केलकुलेटर, 1470 रुपए नगदी व 4 लाख 57 हजार रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान नोखा की राठी खेड़ी निवासी राजू नाई और नोखा के चुना भट्टा निवासी हसन अली को गिरफ्तार किया है। मुख्य सटोरियों को नामजद किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों सट्टेबाजों के अन्य साथियों के भी पकड़े जाने की जल्द ही संभावना जताई है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एसआई भोलाराम, एएसआई गोविंद सिंह, ओमप्रकाश यादव, कानि गणेश गुर्जर शामिल रहे।
निर्मल गहलोत(नापासर सवांददाता)










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर