श्रीडूंगरगढ़ लाइव…3 अप्रेल 2023।अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए है कि अब वे पुलिस पर फायरिंग करने से नहीं हिचकिचा रहे है।उन्हें पुलिस प्रशासन से भी भय नही रहा है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दौसा के चौकी इंचार्ज पर फायरिंग कर तीन युवक फरार हो गए है। इस पूरे घटनाक्रम में चौकी इंचार्ज बाल-बाल बच गए। दरअसल सिकराय चौकी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बीती रात गश्त पर थे, इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और तीनों ने कंबल ओढ़ रखा था। संदेह के आधार पर चौकी प्रभारी ने बाइक को रुकवाना चाहा तो वे तेजी से दौड़ाकर बाइक को ले गए।ऐसे में बाइक पर अपराधी होने की संभावना के आधार पर चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह ने अपनी बाइक से तीनों बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।
लेकिन सिकराय कस्बे के कड़ी की कोठी रोड़ पर बदमाशों ने चौकी प्रभारी पर फायरिंग कर दी। जिसके कारण चौकी प्रभारी और उसकी बाइक एक खेत में जा गिरी। गनीमत यह रही कि चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह से सकुशल है,और उनको गोली नहीं लगी है।बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से ही पीछे घूम कर फायर किया था। लेकिन फायर मिस हो गया और चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए। इधर घटना के बाद तत्काल मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी। अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों बदमाश फरार हो गए और पुलिस अभी तक खाली हाथ है।अपराधियों के हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
स्रोत:न्यूज़










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर